Introducation
चमड़िया लाॅ क्लासेज में एक बार फिर आप सबका स्वागत है आज की पोस्ट में हम JLO (कनिष्ठ विधि अधिकारी ) Junior Legal Officer के Syllabus के बारे में जानेंगे।
JLO की परीक्षा में 4 प्रश्न पत्र होते हैं जिनमें से 3 प्रश्न पत्र विधि से संबंधित होते हैं और 4th प्रश्न पत्र लैंग्वेज का होता है जिसमें हिंदी और इंग्लिश लैंग्वेज आती है। प्रत्येक प्रश्न पत्र 50 नंबर का होता है। प्रश्न पत्रों में प्रश्न बहुविकल्पीय (Multiple Choice Questions) होते हैं। इस परीक्षा में नकारात्मक अंकन किया जाएगा प्रत्येक तीन प्रश्न गलत होने पर एक नंबर काटा जाएगा अर्थात ⅓ negative marking होगी। प्रत्येक प्रश्न पत्र में 150 प्रश्न होंगे
Paper 1
भारत का संविधान
मूल अधिकार, नीति निर्देशक तत्व, हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की कार्यप्रणाली, अटॉर्नी जनरल, मूल अधिकार और writs अधिकारिता से जुड़े हुए स्पेशल प्रोविजंस
Paper 2
सिविल प्रक्रिया संहिता और दंड प्रक्रिया संहिता, वे प्रावधान जो सामान्यतः सरकारी कार्यालयों में प्रयुक्त होते हैं।
Paper 3
भारतीय साक्ष्य अधिनियम, परिसीमा अधिनियम, संविधियो का निर्वचन, प्रलेख प्रारूपन
Paper 4
कनिष्ठ विधि अधिकारी के इस पेपर में हिंदी और अंग्रेजी का पेपर होगा जिसमे 75 प्रश्न हिंदी के और 75 प्रश्न अंग्रेजी के होंगे |
Hindi:-
1. शब्द रचना : संधि एवं संधि विच्छेद, समास, उपसर्ग, प्रत्यय ।
2. शब्द प्रकार :- (क) तत्सम अर्ध तत्सम तद्भव देशज विदेशी । (ख) संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, अव्यय (क्रियाविशेषण, संबंध सूचक विस्मय बोधक निपात)
3. शब्द ज्ञान :- पर्यायवाची, विलोम, शब्द युग्मों का अर्थ भेद, वाक्यांश के लिए सार्थक शब्द, समश्रुत भिन्नार्थक शब्द, समानार्थी शब्दों का विवेक, उपयुक्त शब्द चयन, संबंधवाची शब्दावली ।
4. शब्द शुद्धि ।
5. व्याकरणिक कोटियां : परसर्ग, लिंग, वचन, पुरुष, काल, वृत्ति ,पक्ष, वाच्य
6. वाक्य रचना ।
7. वाक्य शुद्धि ।
8. विराम चिन्हों का प्रयोग ।
9. मुहावरे/ लोकोक्तियां ।
10. पारिभाषिक शब्दावली : प्रशासनिक, विधिक ।
English proficiency :-
1. Tenses
2. Determiners
3. Phrasal verb and Idioms
4. Active and passive voice
5. Co-ordination and subordination
6. Direct and Indirect speech
7. Modals expressing various concepts _
( Obligation, Request, Permission, Intention, Condition, Probability, Possibility, Purpose, Reason, Companions, Contrast.)