ABOUT US

chamarialawclasses.com kya hain

चमड़िया लॉ क्लासेज का उद्देश्य उन सभी विद्यार्थियों की सहायता करना है जो विधि से जुड़ी प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रहे हैं। हमारी Classes विधि विषय से जुड़ी सभी प्रतियोगिताओं की तैयारी करवा रही है। जिसमें online या offline दोनों तरह की क्लासेस चल रही है । इन classes में  न  केवल Act से पढ़ाया जाता है वरन् notes भी  बनवाए जाते हैं। सभी विद्यार्थियों के प्रश्नों का समाधान किया जाता है। निर्धारित समय अंतराल से pratice test paper भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। Multipal choice के question paper pre exam के लिए आपको blog पर उपलब्ध करवाए जाएंगे। हमारी classes में RJS, APP,  NET In Law,  LA, JLO, RULET आदि परीक्षाओं की तैयारी करवाई जाती है। इन सभी परीक्षाओं के notes syllabus के according blog पर उपलब्ध है।

कानून में समय-समय पर जो संशोधन (amendment )हुए हैं । वह भी आपको ब्लॉग पर मिल जाएंगेइसके साथ ही यदि आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते हैं या अपनी समस्या का समाधान चाहिए तो आप हमें Madhu9bansal@gmail.com पर मुझे mail कर सकते हैं। आप YouTube पर law reletad video भी देख सकते हैं